5 जून 2014 - 13:19
बश्शार असद की जीत वास्तव में अमरीका की हार है।

सीरिया के दोस्त देशों के संसदीय डेलीगेशन के प्रमुख ने सीरिया मे आयोजित हुए राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति बश्शार असद की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सीरियाई जनता ने अमरीका पर जीत हासिल की है।

सीरिया के दोस्त देशों के संसदीय डेलीगेशन के प्रमुख ने सीरिया मे आयोजित हुए राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति बश्शार असद की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सीरियाई जनता ने अमरीका पर जीत हासिल की है।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया में राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों के ऐलान के बाद बुधवार को देर गए अलाउद्दीन बुरुजर्दी ने सीरियाई जनता को बधाई देते हुए कहा कि चुनाव पूरी तरह लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत आयोजित हुए, जिसकी पुष्टि अंतरनेशनल पर्यवेक्षकों ने की है।
ईरानी संसद में फ़ॉरेन पालीसी और नेशनल सिक्योरिटी समिति के प्रमुख ने बयान किया कि यह कामयाबी उन कठिनाईयों का नतीजा है जो पिछले तीन वर्षों के दौरान सीरिया की जनता ने सहन की हैं।
उन्होंने कहा कि इस देश की जनता ने साबित कर दिया कि वह बश्शार असद की क़ुर्बानियों के महत्व को समझती है।
मंगलवार को आयोजित हुए चुनाव में बशार असद को 88.7 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं।

टैग्स