ईरान के इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर का चयन और उनके क्रियाकलापों पर नज़र रखने वाली संस्था विशेषज्ञ परिषद के प्रमुख आयतुल्लाह महदवी कनी को हार्ट अटैक हुआ है और वह इश समय कोमा में हैं।
राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कल शाम अस्पताल जाकर उनका स्थिति की समीक्षा की।
आयतुल्लाह महदवी कनी इमाम खुमैनी के करीबी और इस्लामी इंक़ेलाब की महत्वपूर्ण हस्ती हैं। हम अल्लाह तआला से उनके स्वास्थ के लिये दुआ करते हैं।
ग़ौरतलब है आयतुल्लाह महदवी कनी कल तेहरान में इमाम ख़ुमैनी रह. की 25वीं बरसी के अवसर पर आयोजित होने वाले प्रोग्राम में शामिल हुए थे और दोपहर बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डाक्टर उनकी स्थिति चिंताजनक बता रहे हैं।
5 जून 2014 - 04:59
समाचार कोड: 613707

ईरान के इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर का चयन और उनके क्रियाकलापों पर नज़र रखने वाली संस्था विशेषज्ञ परिषद के प्रमुख आयतुल्लाह महदवी कनी को हार्ट अटैक हुआ है और वह इश समय कोमा में हैं।