2 जून 2014 - 18:54
शिया सुन्नी उल्मा की तरफ़ से बश्शार असद के समर्थन का ऐलान।

सीरिया के अधिकतर शिया व सुन्नी उल्मा नें दमिश्क़ की मस्जिद अतमान में इकट्ठा होकर बश्शार असद का समर्थन करने का ऐलान किया है। उल्मा नें ज़ोर देकर कहा कि सीरिया का संकट उल्मा और राजनीतिक लोगों के सहयोग से हल किया जाना चाहिये।

सीरिया के अधिकतर शिया व सुन्नी उल्मा नें दमिश्क़ की मस्जिद अतमान में इकट्ठा होकर बश्शार असद का समर्थन करने का ऐलान किया है। उल्मा नें ज़ोर देकर कहा कि सीरिया का संकट उल्मा और राजनीतिक लोगों के सहयोग से हल किया जाना चाहिये।
उन्होंने सीरिया के लोगों से अपील की है कि वह पूरे जोश के साथ राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लें। उधर बश्शार असद नें दमिश्क़ की कुछ हस्तियों से मुलाक़ात में कहा कि दमिश्क़ पूरे इतिहास में हमला करने वालों के सामने डटा रहा है और आज भी अपने जागरुक और अच्छे नागरिकों के बल पर आतंकवादियों के मुक़ाबले में डटा हुआ है। उन्होंने इस बात की तरफ़ इशारा करते हुए कि हर देश की ताक़त उस देश के नागरिकों के हाथ में होती है, कहा कि यह चीज़ लोगों के दरमियान मौजूद रहेगी तब तक सीरिया प्रतिरोध कर पाएगा और दुश्मनों के सभी मंसूबों को नाकाम करता रहेगा।
स्पष्ट रहे कि सीरिया में राष्ट्रपति चुनाव तीन जून को हो रहे हैं जबकि विदेशों में रह रहे सीरियाई नागरिकों नें 28 मई तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

टैग्स