अमरीकी गुप्तचर विभाग के लिए काम कर चुके जासूस स्नोडेन ने ब्राज़ील में पनाह के लिए आवेदन दिया है। 
अपने आवेदनपत्र में एडवर्ड स्नोडेन ने लिखा है कि ब्राजील में रहने पर मुझे खुशी होगी। स्नोडेन ने कहा कि उन्होंने औपचारिक रूप से ब्राजील सहित कई देशों से पनाह के लिए आवेदन किया है। यह बात रूस में रह रहे अमरीकी जासूस एडवर्ड स्नोडेन ने एक टीवी इंटरव्यू में कही है। स्नोडेन की रूस में अस्थायी पनाह अगस्त में ख़त्म हो रही है। वाशिंगटन पहले ही स्नोडेन के पासपोर्ट को रद्द कर चुका है। ऐसे में स्नोडेन के पास अब बहुत ही सीमित विकल्प बचते हैं। स्नोडेन ने कहा है कि वह किसी भी देश को पनाह के बदले दस्तावेज नहीं देंगे क्योंकि उनको शरण, मानवीय कारणों के आधार पर दी जानी चाहिए। 
उन्होंने कहा कि उनके पास ब्रिटेन और ब्राजील समेत विभिन्न देशों की अमेरिका द्वारा जासूसी कराए जाने से सम्बंधित काफ़ी दस्तावेज़ हैं जिन्हें अभी जारी किया जाना बाक़ी है।
                        2 जून 2014 - 18:45
                    
                    
                            समाचार कोड: 613160
                        
                     
            अमरीकी गुप्तचर विभाग के लिए काम कर चुके जासूस स्नोडेन ने ब्राज़ील में पनाह के लिए आवेदन दिया है।
 
             
                                         
                                         
                                        