1 जून 2014 - 19:12
जनता की जागरूकता से सीरिया ने आतंकवादी हमलों को नाकाम बनाया है।

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने हर देश की ताक़त को उसकी जनता की शक्ति व क्षमता पर निर्भर बताया है।

सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने हर देश की ताक़त को उसकी जनता की शक्ति व क्षमता पर निर्भर बताया है।
अलआलम के अनुसार बश्शार असद ने कहा कि हर देश की शक्ति उसकी जनता की शक्ति व क्षमता में है और अगर सीरियाई जनता का जोश न होता तो यह देश न तो प्रतिरोध न कर पाता और न ही विदेशी षड्यंत्रों को नाकाम बना पाता। उन्होंने दमिश्क़ की मशहूर हस्तियों से मुलाक़ात में ज़ोर दिया कि दमिश्क़ शहर का न केवल सीरिया बल्कि अरब व इस्लामी दुनिया के लिए बड़ा योगदान रहा है और इस शहर ने पूरे इतिहास में हर हमलावर का डटकर मुक़ाबला किया और अपने नागरिकों की जागरूकता से सीरिया पर आतंकवादी हमलों को नाकाम बनाया है।

टैग्स