1 जून 2014 - 19:08
अफ़ग़ानी सिक्योरिटी फ़ोर्सेज़ ने 16 तालेबान को मार गिराया।

अफ़ग़ानिस्तान के क़ुन्दूज़ ज़िले में तालेबान के पंद्रह सदस्य और एक सरग़ना को सिक्योरिटी फ़ोर्सेज़ ने मार गिराया है।

अफ़ग़ानिस्तान के क़ुन्दूज़ ज़िले में तालेबान के पंद्रह सदस्य और एक सरग़ना को सिक्योरिटी फ़ोर्सेज़ ने मार गिराया है।
क़ुन्दूज़ ज़िले के पुलिस प्रमुख ग़ुलाम मुस्तफ़ा मोहसिनी ने बताया कि पुलिस और सिक्योरिटी फ़ोर्सेज़ ने ज़िले के चहार दर्रे शहर के आस-पास के इलाक़े को तालेबान से ख़ाली कराने का अभियान चलाया जिसके दौरान तालेबान के पंद्रह सदस्य और मुल्ला ज़ुबैर नामक उसका सरग़ना मारा गया। इस कार्यवाही के दौरान तेरह तालेबान ज़ख़्मी हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यवाही के दौरान मामा ख़ैल नामक इलाक़े को तालेबान के कंट्रोल से पूरी तरह आज़ाद करा लिया गया है।
इस सिलसिले में अभी तक तालेबान की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

टैग्स