25 देशों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में रविवार को तेहरान में सीरिया के दोस्त देशों की बैठक शुरू हुई।
बैठक में ईरान के पार्लियामेंट स्पीकर भी मौजूद थे। पार्लियामेंट स्पीकर डा. अली लारीजानी तथा ईरान की पार्लियामेंट में नेशनल सिक्योरिटी कमीशन के प्रमुख अलाउददीन बुरूजर्दी ने इस बैठक के उद्घाटन भाषण दिये। इस बैठक में विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ तथा तेहरान में सीरिया के राजदूत भी मौजूद थे। बुलीविया के पार्लियामेंट स्पीकर और माली के सांसदों के डिलीजेशन के प्रमुख भी सीरिया के दोस्त देशों की बैठक में भाषण देंगे।
गौरतलब है कि सीरिया में जारी हिंसा को समाप्त कराने और वहां पर शांति की स्थापना की ईरान की पॉलीसी के मद्देनज़र यह बैठक हो रही है।
1 जून 2014 - 18:25
समाचार कोड: 612903

25 देशों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में रविवार को तेहरान में सीरिया के दोस्त देशों की बैठक शुरू हुई।