27 मई 2014 - 19:08
सीरिया व जॉर्डेन के बीच तनाव में बढ़ोत्तरी।

सीरिया और जार्डन के बीच कूटनयिक संकट बढ़ता जा रहा है। जार्डन ने सीरियाई राजदूत को बाहर निकाल कर नए राजदूत का नाम पेश करने की मांग रखी है जबकि सीरिया ने भी जार्डन की प्रभारी राजदूत को देश से बाहर निकाल देने का मन बना लिया है।

सीरिया और जार्डन के बीच कूटनयिक संकट बढ़ता जा रहा है। जार्डन ने सीरियाई राजदूत को बाहर निकाल कर नए राजदूत का नाम पेश करने की मांग रखी है जबकि सीरिया ने भी जार्डन की प्रभारी राजदूत को देश से बाहर निकाल देने का मन बना लिया है।
जार्डन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार अम्मान में तैनात सीरिया के राजदूत बहजत सुलैमान को अप्रिय तत्व घोषित करते हुए उन्हें से देश से चले जाने का आदेश दिया था जिसके सीरिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि जार्डन सरकार के तर्कहीन फ़ैसले के जवाब में सीरियाई सरकार ने भी दमिश्क़ में जार्डन के प्रभारी राजदूत को अप्रिय तत्व घोषित करने का निर्णय कर लिया है।
जार्डन की सरकार का कहना है कि सीरिया के राजदूत बहजत सुलैमान ने जार्डन की सरकार का अपमान किया और अपने एक बयान में कहा कि जार्डन में शीघ्र ही स्थपित किए जाने वाले पैट्रियाट मिज़ाइलों पर सीरियाई मिसाइलों का हमला हो सकता है।
ज्ञात रहे कि सीरिया में जारी संकट के दौरान जार्डन सरकार ने सीरिया में लड़ने वाले चरमपंथियों की सहायता की और उन्हें आर्थिक व सामरिक सहायता पहुंचाने की प्रक्रिया में इस देश ने सऊदी अरब और चरमपंथी संगठनों के बीच संपर्क पुल की भूमिका निभाई।

टैग्स