22 मई 2014 - 17:46
ईरान सभी देशों से अच्छे सम्बंध का इच्छुक।

ग़ुलाम रज़ा अन्सारी ने गुरुवार को नई दिल्ली में “ईरान व क्षेत्रीय सुरक्षा” शीर्षक के अंतर्गत आयोजित होने वाली बैठक में, सीरिया, इराक़ व अफ़ग़ानिस्तान सहित क्षेत्र व संसार की सबसे महत्वपूर्ण समस्याओं व चुनौतियों की ओर संकेत करते हुए कहा कि ईरान का प्रयास देशों के साथ सहयोग और समस्याओं का समाधान करना और क्षेत्र में शांति व सुरक्षा स्थापित करना है तथा इस संबंध में वह हर प्रकार की सहायता व सहकारिता के लिए तैयार है।

भारत में तैनात ईरान के राजदूत ने कहा है कि तेहरान, क्षेत्र के सभी देशों के साथ सहयोग में विस्तार का इच्छुक है।
ग़ुलाम रज़ा अन्सारी ने गुरुवार को नई दिल्ली में “ईरान व क्षेत्रीय सुरक्षा” शीर्षक के अंतर्गत आयोजित होने वाली बैठक में, सीरिया, इराक़ व अफ़ग़ानिस्तान सहित क्षेत्र व संसार की सबसे महत्वपूर्ण समस्याओं व चुनौतियों की ओर संकेत करते हुए कहा कि ईरान का प्रयास देशों के साथ सहयोग और समस्याओं का समाधान करना और क्षेत्र में शांति व सुरक्षा स्थापित करना है तथा इस संबंध में वह हर प्रकार की सहायता व सहकारिता के लिए तैयार है।
भारत में ईरान के राजदूत ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि उनका देश अफ़ग़ानिस्तान में हर प्रकार के विदेशी हस्तक्षेप का विरोधी है, कहा कि अफ़ग़ानिस्तान सहित क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान, क्षेत्र के देशों की सहायता व सहयोग से संभव है तथा विदेशी हस्तक्षेप समस्याओं को बढ़ा देता है और यह किसी के भी हित में नहीं होगा। उन्होंने इसी प्रकार कहा कि सीरिया समस्या को केवल राजनैतिक मार्गों से सुलझाया जा सकता है और इस संबंध में भी ईरान हर प्रकार के सहयोग और मदद के लिए तैयार है।

टैग्स