इराक के अल-अंबार प्रांत की परिषद के प्रमुख ने सऊदी अरब और कतर की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि अंबार में सऊदी अरब और कतर दाइश आतंकवादियों का समर्थन कर रहे हैं।
हमीद अलहाएस का सम्बंध सुन्नी समुदाय से है उन्होंने कहा कि सऊदी अरब और क़तर दोनों देश, मिस्र से लेकर इराक़, सीरिया और अफ़ग़ानिस्तान तक सल्फ़ी वहाबी आतंकवादियों का समर्थन और इस्लामी देशों में अमेरिका के इशारों पर अस्थिरता पैदा कर रहे हैं। अहले सुन्नत के इस राजनीतिक नेता ने कहा कि वह सल्फ़ी वहाबी आतंकवादियों से शहीदों के खून का बदला लेंगे।
16 मई 2014 - 18:09
समाचार कोड: 609117

इराक के अल-अंबार प्रांत की परिषद के प्रमुख ने सऊदी अरब और कतर की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि अंबार में सऊदी अरब और कतर दाइश आतंकवादियों का समर्थन कर रहे हैं।