15 मई 2014 - 18:23
विदेश में मिस्र के राष्ट्रपति पद के लिए मतदान शुरू।

मिस्र में राष्ट्रपति चुनाव के लिए विदेश में बृहस्पतिवार से मतदान आरंभ हो गया है जो 18 मई तक जारी रहेगा और मिस्र के भीतर 26 और 27 मई को मतदान होंगे। विदेशों में नागरिकों की ओर से मतदान में भाग लेने के साथ ही मिस्र में राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया आधिकारिक रूप से आरंभ हो गयी है।

मिस्र में राष्ट्रपति चुनाव के लिए विदेश में बृहस्पतिवार से मतदान आरंभ हो गया है जो 18 मई तक जारी रहेगा और मिस्र के भीतर 26 और 27 मई को मतदान होंगे। विदेशों में नागरिकों की ओर से मतदान में भाग लेने के साथ ही मिस्र में राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया आधिकारिक रूप से आरंभ हो गयी है।
सूचना के अनुसार मिस्र के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल आती ने कहा कि विदेशों में रहने वाले मिस्री नागरिक बृस्पतिवार पंद्रह मई से चार दिनों तक मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं और इस उद्देश्य के लिए दुनिया के एक सौ चौबीस देशों में एक सौ इक्तालिस मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग और अन्य संस्थाएं चुनाव आयोजन के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं।
विदेशों में मिस्र के दूतावास और वाणिज्य दूतावास और प्रतिनिधि कार्यालय में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। मिस्र के चुनाव आयोग के अनुसार विदेशों में मतदान का क्रम रविवार तक जारी रहेगा। विदेशों में मतदान प्रक्रिया आरंभ होने के साथ ही राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी अब्दुल फ़त्ताह सीसी और हमदीन सबाही ने विदेशों में रहने वाले मिस्री नागरिकों से बढ़चढ़कर चुनाव में भाग लेने की अपील की है।

टैग्स