15 मई 2014 - 13:09
सीरियाई आतंकवादियों के समर्थकों की मीटिंग।

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में सीरिया में लड़ने वाले आतंकवादी गुटों के समर्थक देशों मंत्रीय बैठक हो रही है ताकि आतंकवादी गुटों के समर्थन में वृद्धि के मामले की समीक्षा की जाये।

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में सीरिया में लड़ने वाले आतंकवादी गुटों के समर्थक देशों मंत्रीय बैठक हो रही है ताकि आतंकवादी गुटों के समर्थन में वृद्धि के मामले की समीक्षा की जाये।
अर्रेसाला नेट की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी और अरब देशों के 11 विदेशमंत्री “सीरियाई जनता के मित्र” गुट के नाम से बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में इस बात की समीक्षा की जायेगी कि सीरिया में सक्रिय आतंकवादी एवं विद्रोही गुटों के सहायता में किस प्रकार वृद्धि की जाये। “सीरियाई जनता के मित्र” नामक गुट में मिस्र, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जार्डन, कतर, सऊदी अरब, तुर्की, संयुक्त अरब इमारात, ब्रिटेन और अमेरिका हैं।
ब्रिटेन के विदेशमंत्रालय ने आतंकवादी गुटों के अपने समर्थन को स्वीकार करते हुए कहा है कि “सीरियाई जनता के मित्र” गुट के देश लंदन बैठक में इस बात की समीक्षा करेंगे कि किस प्रकार सीरिया में लड़ने वाले विरोधियों की सहायता व समर्थन में वृद्धि की जाये।

टैग्स