15 मई 2014 - 13:04
विदेशी हस्तक्षेप है सीरिया संकट का मुख्य कारण।

संयुक्त राष्ट्र संघ में सीरिया के स्थाई राजदूत ने कुछ पश्चिमी और क्षेत्रीय देशों के हस्तक्षेप को सीरिया संकट के जारी रहने का अस्ली कारण बताया है।

संयुक्त राष्ट्र संघ में सीरिया के स्थाई राजदूत ने कुछ पश्चिमी और क्षेत्रीय देशों के हस्तक्षेप को सीरिया संकट के जारी रहने का अस्ली कारण बताया है।
बश्शार जाफरी ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्रसंघ में एक प्रेस कांफ्रेन्स में सीरिया की स्थिति के संबंध में कहा कि कुछ देश जिनका सुरक्षा परिषद में प्रभाव है, अपने क्षेत्रीय घटकों के साथ मिलकर सीरिया में राजनीतिक शून्य उत्पन्न करने की चेष्टा में हैं ताकि वे सीरिया के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर सकें। बश्शार जाफ़री ने कहा कि इन देशों को यह पता नहीं है कि सीरिया के लोग भविष्य का फ़ैसला ख़ुद करने का संकल्प रखते हैं।
बश्शार जाफ़री ने सीरिया के संबंध में अमेरिका, कतर, सऊदी अरब और तुर्की की गलतियों की ओर संकेत किया और कहा कि बहुत से युरोपीय देशों के आतंकवादी, तुर्की की सीमा से सीरिया में प्रवेश करते हैं। उन्होंने आतंकवादियों के प्रति अमेरिका के वित्तीय एवं सैनिक समर्थन की ओर संकेत करते हुए कहा कि जायोनी शासन भी इन गुटों का समर्थन करता है और घायल आतंकवादियों का उपचार भी इस्राईल में होता है यहां तक कि उनमें से कुछ का प्रशिक्षण अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में होता है। बश्शार जाफ़री ने सीरिया के मामलों में संयुक्त राष्ट्र संघ और अरब संघ के संयुक्त दूत अख़ज़र इब्राहीमी के त्यागपत्र की ओर संकेत करते हुए कहा कि इब्राहीमी ने अपने प्रतिनिधित्व काल में बहुत गलतियां की हैं उनमें से एक ग़लती सीरिया के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप है।

टैग्स