नाइजेरिया की सरकार के एक मंत्री ने कहा है कि सरकार 200 से अधिक अपहृत छात्राओं को चरमपंथी संगठन बोको हराम से स्वतंत्र कराने हेतु इस संगठन से बातचीत के लिए तैयार हो गई है।
बोको हराम के सरग़ना अबू बक्र शिकाऊ ने सोमवार को कहा था कि वह छात्राओं को अपने साथी क़ैदियों की रिहाई के बदले स्वतंत्र कर सकते हैं।
नाइजेरिया सरकार के मंत्री तनीमो तूराकी ने कहा कि यदि शिकाऊ अपनी बात में सच्चे हैं तो उन्हें चाहिए कि बातचीत के लिए अपना प्रतिनिधि भेजें। तूराकी, राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन की ओर से गठित उस टीम के प्रमुख हैं जिसको बोको हराम के साथ समझौता करना है। उन्होंने कहा कि इस संकट के हल के लिए सबसे अच्छा मार्ग वार्ता है, इस प्रकार के मामलों को हिंसा के बग़ैर हल किया जा सकता है।
छात्राओं को पिछले महीने पूर्वोत्तरी क्षेत्र के एक स्कूल पर हमला करके बंधक बना लिया गया था।
छात्राओं को रिहा करवाने के लिए अमरीका, ब्रिटेन, फ्रांस और चीन ने अपने विशेषज्ञ टीमें नाइजेरिया भेजी हैं।
14 मई 2014 - 19:26
समाचार कोड: 608612

नाइजेरिया की सरकार के एक मंत्री ने कहा है कि सरकार 200 से अधिक अपहृत छात्राओं को चरमपंथी संगठन बोको हराम से स्वतंत्र कराने हेतु इस संगठन से बातचीत के लिए तैयार हो गई है।