14 मई 2014 - 19:02
मतभेद, सीरिया संकट के समाधान की रुकावट हैं

संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव बान की मून ने तुर्की की समाचार एजेन्सी अनातूली से बात करते हुए कहा कि सीरिया संकट के समाधान के लिए अखज़र इब्राहीमी का उत्तराधिकारी मिलना कठिन है

संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव ने कहा है कि सीरिया के मामलों में इस संघ के दूत के प्रतिनिधि अखज़र इब्राहीम का उत्तराधिकारी का मिलना कठिन है।
समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव बान की मून ने तुर्की की समाचार एजेन्सी अनातूली से बात करते हुए कहा कि सीरिया संकट के समाधान के लिए अखज़र इब्राहीमी का उत्तराधिकारी मिलना कठिन है। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी व्यक्ति को अखज़र इब्राहीमी के उत्तराधिकारी रूप में दृष्टि में नहीं रखा गया है और न ही सीरिया में युद्धरत पक्षों के मध्य वार्ता को नये सिरे से आरंभ कराने के लिए कोई कार्यक्रम है।
संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव ने कहा कि यह संघ अखज़र इब्राहीमी का उत्तराधिकारी ढूंढने और सीरिया में वार्ता आरंभ कराने की सोच में है। उन्होंने सीरिया संकट के समाधान में मौजूद मतभेदों की ओर संकेत करते हुए कहा कि ये मतभेद सीरिया संकट के समाधान के मार्ग में रुकावट बने हुए हैं।

टैग्स