14 मई 2014 - 04:00
बगदाद में 4 बम धमाकों में 28 लोग शहीद, दर्जनों घायल।

बगदाद में हज़रत अली (अ) के दिन जन्म के हिसाब से आयोजित समारोह में सैकड़ों लोग इकट्ठा थे कि इस दौरान सभा के पास खड़ी कार में लगाया गया विस्फोटक धमाके से फट गया जिसके परिणामस्वरूप 17 लोग शहीद और कई घायल गए।

इराक की राजधानी बगदाद में एक के बाद एक 4 बम धमाकों के परिणामस्वरूप 28 लोग शहीद और दर्जनों घायल हो गए हैं।
सूचना के अनुसार राजधानी बगदाद में हज़रत अली (अ) के दिन जन्म के हिसाब से आयोजित समारोह में सैकड़ों लोग इकट्ठा थे कि इस दौरान सभा के पास खड़ी कार में लगाया गया विस्फोटक धमाके से फट गया जिसके परिणामस्वरूप 17 लोग शहीद और कई घायल गए।
जबकि दूसरा धमाका राष्ट्रपति आवास क्षेत्र में खड़ी कार में हुआ जिसमें 4 लोग शहीद और 6 घायल हो गए जबकि तीसरा विस्फोट राष्ट्रपति के ही आवासीय क्षेत्र में किया गया जहां कार में लगाया विस्फोटक फटने से कई वाहनों में आग लग गई जिसकी चपेट में आकर 2 लोग शहीद और 7 घायल हो गए।
उधर जिला जमीला के कमर्शियल इलाक़े में खड़ी कार में विस्फोट के परिणामस्वरूप 3 लोगों मौत की नींद सो गए और 10 घायल हो गए, एक के बाद एक धमाकों के बाद अधिकारियों ने आपात स्थिति लागू कर सुरक्षा हाई अलर्ट करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
ज्ञात रहे इराकी प्रधानमंत्री ने इराक़ में प्रतिदिन होने वाले आतंकी धमाकों के पीछे सऊदी अरब और क़तर का हाथ बताया है।

टैग्स