13 मई 2014 - 20:00
अमरीकी रक्षा मंत्री का सउदी अरब दौरा।

अमरीकी रक्षा मंत्री चक हेगल मंगलवार को सउदी अरब के दौरे पर तटवर्ती शहर जद्दा पहुंचे जहां वह क्षेत्र के हालात विशेष तौर पर सीरिया की स्थिति के संबंध में बातचीत करेंगे।

अमरीकी रक्षा मंत्री चक हेगल मंगलवार को सउदी अरब के दौरे पर तटवर्ती शहर जद्दा पहुंचे जहां वह क्षेत्र के हालात विशेष तौर पर सीरिया की स्थिति के संबंध में बातचीत करेंगे।
अमरीकी रक्षा मंत्री अपने मध्यपूर्व के दौरे में जार्डन और अतिग्रहित फ़िलिस्तीन भी जाएंगे।
अमरीकी रक्षा मंत्री ऐसी स्थिति में सउदी अरब पहुंचे हैं जब इन दोनों देशों की ओर से सीरिया में सक्रिय आतंकवादियों को समर्थन के कारण इस देश में अशांति व अस्थिरता आयी।
सीरिया में सेना को आतंकवादी गुटों के ख़िलाफ़ व्यापक सफलता और दूसरी ओर इन आतंकवादी गुटों के बीच आपस में बढ़ती झड़प के कारण सीरया में आतंकवादियों का समर्थन करने वाले देश, दमिश्क़ सरकार की सफलता से पहले से अधिक चिंतित हो गए हैं।
यह ऐसी स्थिति में है जब सीरिया में तीन जून को राष्ट्रपति पद का चुनाव होने जा रहा है।

टैग्स