ईरान के संसद सभापति अली लारीजानी ने कहा कि तबस की घटना ने अमरीका की उमीदों पर पानी फेर दिया।
25 अप्रैल को ईरान में तबस के रेगिस्तान में ईरान पर अमरीका के सैन्य हमले की नाकामी की सालगिरह के रूप में मनाया जाता है।
आज से चौंतीस साल पहले अमरीका ने कुछ विमानों और हेलीकाप्टरों से ईरान की ज़मीन पर फौजी हमला किया था लेकिन सटीक योजना के बावजूद वह नाकाम हो गया था।
अली लारीजानी ने शुक्रवार को तबस की घटना की सालगिरह पर पूर्वोत्तरी ईरान के ख़ुरासाने रज़वी प्रांत में तबस शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अमरीका के सभी समीकरणों के बावजूद केवल इलाही समीकरण था जिसने दुश्मन को पराजित किया। तबस की घटना ने अमरीका की झूठी धाक की पोल खोल दी और उसे पूरी तरह नाकाम कर दिया।
तबस घटना के बाद ईरान के इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनई ने घटनास्थल का दौरा किया था।