मेह्र न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार ईराक़ और सीरिया में सक्रिय ईराक़ व सीरिया इस्लामी शासन आतंकवादी संगठन (दाएश) नें अलक़ायदा आतंकवादी संगठन के लीडर की कड़ी निंदा करते हुए उसे ग़लत रास्ते पर चलने वाला बताया है जिस के बाद सलफ़ी वहाबी आतंकवादियों के बीच गृह युद्ध का ख़तरा बढ़ गया है। दाएश के प्रवक्ता अबू मोहम्मद अल अदनानी नें एक आडियो बयान और अलक़ायदा के लीडर ऐमन अल ज़वाहिरी के आडियो संदेश का जवाब बताया जा रहा है। पहली बार दाएश नें अलक़ायदा के लीडरों के ख़िलाफ़ इस तरह से उन्हें अपमानित किया है और उन्हें धमकी दी है। दाएश नें अल कायदा लीडरों को सम्बोधित करते हुए कहा है कि तुम जेहाद का मतलब नहीं समझते, तुम जेहाद से दूर हो, तुम जेहाद से ख़ारिज हो गए हो, तुम भटके हुए और ग़लत रास्ते पर हो।
20 अप्रैल 2014 - 19:10
समाचार कोड: 603745
ईराक़ और सीरिया में सक्रिय ईराक़ व सीरिया इस्लामी शासन आतंकवादी संगठन (दाएश) नें अलक़ायदा आतंकवादी संगठन के लीडर की कड़ी निंदा करते हुए उसे ग़लत रास्ते पर चलने वाला बताया है जिस के बाद सलफ़ी वहाबी आतंकवादियों के बीच गृह युद्ध का ख़तरा बढ़ गया है