19 अप्रैल 2014 - 19:47
ब्रिटेन में अमरीकी दूतावास के बाहर फ़िलिस्तीनियों के प्रदर्शन।

लंदन में फ़िलिस्तीन के समर्थकों नें अमरीकी दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन करके वाशिंगटन पर ज़ोर दिया कि वह ज़ायोनी सरकार को आर्थिक मदद करना बंद करे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हर साल इस्राईल को चार सौ अरब डालर उपलब्ध करा रहा

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार लंदन में फ़िलिस्तीन के समर्थकों नें अमरीकी दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन करके वाशिंगटन पर ज़ोर दिया कि वह ज़ायोनी सरकार को आर्थिक मदद करना बंद करे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हर साल इस्राईल को चार सौ अरब डालर उपलब्ध करा रहा है।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अमरीकी प्रशासन नें संयुक्त राष्ट्र में इस्राईल के ख़िलाफ़ विभिन्न समझौतों का वीटो किया है जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि क़ब्ज़े वाले फ़िलिस्तीनी इलाक़ों में ज़ायोनी प्लानिंग को वाशिंगटन की भरपूर मदद हासिल है।
इस्राईल नें सन 1967 में पूरबी अल क़ुद्स और ग़ज्ज़ा पट्टी के विभिन्न क्षेत्रों पर क़ब्ज़ा किया था जिसके बाद ज़ायोनी सराकर नें इन इलाक़ों में 120 यहूदी बस्तियों का निर्माण करवाया जिनमें 5 लोख से ज़्यादा यहूदी रह रहे हैं।
स्पष्ट रहे कि ग़ज्ज़ा पट्टी, जिसकी आबादी 17 लाख है, 2007 से ज़ायोनी फ़ौज क घेरे में है।

टैग्स