10 अप्रैल 2014 - 04:11
इस्राईल के जंगी अपराध

अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों के इस हवाले से अपना विरोध जताने के बावुजूद अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय, विशेष रूप से मुस्लिम समाज चुपचाप यह तमाशा देख रहा है

इस्राईल के अत्याचारी फ़ौजी फ़िलिस्तीन की जनता पर ज़ुल्म व अत्याचारों के पहाड़ ढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। दूसरी तरफ़ हाल ही में सामने आने वाली रिपोर्टों के अनुसार इस्राईल अल क़ुद्दस में 270 ऐतिहासिक स्थानों को यहूदियत में बदलने का प्लान बनाए हुए है। अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों के इस हवाले से अपना विरोध जताने के बावुजूद अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय, विशेष रूप से मुस्लिम समाज चुपचाप यह तमाशा देख रहा है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इस्राईल के युद्ध अपराध के शीर्षक से एक आर्टिकल रेडियो तेहरान प्रस्तुत कर रहा है।
ख़बरों के अनुसार फ़िलिस्तीन से सम्बंधित इस्राईल के युद्ध अपराध के बारे में नए आँकड़े और नई रिपोर्टें सामने आई हैं। इस सिलसिले में ग़ज़्ज़ा के संकट के बारे में मानवाधिकार के मामलों में संयुक्त राष्ट्र के कॉर्डिनेटर नें चेतावनी दी है।

टैग्स