9 अक्तूबर 2025 - 15:35
ग्लोबल फ़्लीट ऑफ़ रेज़िस्टेंस: 6 कार्यकर्ता अब भी इस्राईल की हिरासत में

, संयुक्त राष्ट्र पहले ही कह चुका है कि दो साल के तबाही भरे युद्ध के बाद गज़्ज़ा अब भुखमरी की चपेट में है।

मानवीय मदद लेकर गज़्ज़ाजा रहे “ग्लोबल फ़्लीट ऑफ़ रेज़िस्टेंस” ने कहा है कि उसके 6 कार्यकर्ता अब भी ज़ायोनी क़ब्ज़े में हैं।

पिछले हफ़्ते 45 जहाज़ों का यह बेड़ा गज़्ज़ा की नाकाबंदी तोड़कर मानवीय सहायता पहुँचाने की कोशिश में था, लेकिन ज़ायोनी नौसेना ने इसे अंतर्राष्ट्रीय जलक्षेत्र में रोक कर बंदी बना लिया था। 

इस संगठन के मुताबिक़, संयुक्त राष्ट्र पहले ही कह चुका है कि दो साल के तबाही भरे युद्ध के बाद गज़्ज़ा अब भुखमरी की चपेट में है।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha