27 जुलाई 2025 - 15:05
बुलडोजर, लिंचिंग, हेट स्पीच बने मुसलमानों की आफत

गुजरात कांग्रेस के मुस्लिम नेताओं ने केंद्र में नेता विपक्ष राहुल गांधी से संसद के मौजूदा सत्र में इन मुद्दों को मजबूती से उठाने की मांग की है। 

कांग्रेस नेताओं ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करते हुए देश की सबसे बड़ी अल्पसंख्यक आबादी के खिलाफ जारी भेदभाव, दमन, बुलडोजर कार्रवाई, लिंचिंग और हेट स्पीच जैसे कई मुद्दों पर चिंता जताते हुए उन्हे ज्ञापन सौंपा। 

अनेक मानवाधिकार संगठन और विपक्षी पार्टियां भी लगातार बीजेपी शासित राज्यों में मुसलमानों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई, भड़काऊ भाषण और मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं बढ़ने पर चिंता जता चुके हैं। देश के सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय में भाजपा सरकारों की हरकतों के कारण डर और दहशत है। इस स्थिति पर चिंता जताते हुए गुजरात कांग्रेस के मुस्लिम नेताओं ने केंद्र में नेता विपक्ष राहुल गांधी से संसद के मौजूदा सत्र में इन मुद्दों को मजबूती से उठाने की मांग की है। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha