15 अप्रैल 2025 - 15:13
मस्तोंग मे फिर आतंकी हमला, बस को रिमोट धमाके से उड़ाया 

बम विस्फोट में तीन पुलिसकर्मी मारे गए तथा 19 घायल हो गए। मारे गए कर्मियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया तथा घायल कर्मियों को चिकित्सा सहायता प्रदान की गई।

पाकिस्तान मे आतंकी हमलों विशेषकर शिया तीर्थयात्रियों की टारगेट किलिंग के लिए कुख्यात मस्तोंग मे एक बार फिर बस पर आतंकी हमला हुआ है। 

पाकिस्तानी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि दश्त रोड पर खंड महसूरी के पास रिमोट कंट्रोल से बम विस्फोट हुआ। यह विस्फोट बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी ट्रक को निशाना बनाकर किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट एक मोटरसाइकिल में लगे रिमोट-नियंत्रित विस्फोटक पदार्थ मे हुआ। यह विस्फोट उस समय हुआ जब बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी के जवान पुलिस ट्रक में ड्यूटी से लौट रहे थे।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार विस्फोट की सूचना मिलने पर सुरक्षा बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे, इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बम विस्फोट में तीन पुलिसकर्मी मारे गए तथा 19 घायल हो गए। मारे गए कर्मियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया तथा घायल कर्मियों को चिकित्सा सहायता प्रदान की गई।

विस्फोट के बारे में बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि आरटीसी कलात से पुलिस कर्मियों को ले जा रहे एक ट्रक पर आईईडी विस्फोट हुआ। विस्फोट में बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी के तीन जवान मारे गए।

उन्होंने बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायलों को क्वेटा ले जाया जा रहा है।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha