12 मार्च 2025 - 13:41
यमन ने लाल सागर में ज़ायोनी जहाज़ों की आने जाने पर पाबंदी लगाई 

"यह प्रतिबंध तब तक जारी रहेगा जब तक ग़ज़्ज़ा पट्टी के क्रॉसिंग मार्ग नहीं खोल दिए जाते और ज़ायोनी शासन की ओर से भोजन और दवाईयों की आपूर्ति पर लगी रोक नहीं हटाई जाती। 

ग़ज़्ज़ा के खिलाफ इस्राईल के बढ़ते अपराध और सीज़ फायर के उल्लंघन के बाद यमन ने अपने वादे के अनुरूप लाल सागर में अवैध राष्ट्र के जहाज़ों का आवागमन बंद करने का ऐलान किया है। 

यमनी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ने आज सुबह कहा कि हम एक बार फिर लाल सागर, अरब सागर और बाबुल-मंदब जलडमरूमध्य से ज़ायोनी शासन से जुड़े जहाजों के मार्ग को बंद करेंगे।

यमन सेना के प्रवक्ता याह्या सरीअ ने कहा कि "यह प्रतिबंध तब तक जारी रहेगा जब तक ग़ज़्ज़ा पट्टी के क्रॉसिंग मार्ग नहीं खोल दिए जाते और ज़ायोनी शासन की ओर से भोजन और दवाईयों की आपूर्ति पर लगी रोक नहीं हटाई जाती। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha