11 दिसंबर 2024 - 19:24
  मस्जिदों में मंदिर बाद में खोजना यह बताओ 84 हजार बौद्ध स्तूप कहां गए ?

मस्जिद में मंदिर खोजने वालों को महंगा पड़ेगा, क्योंकि अगर आप मस्जिद में मंदिर खोजेंगे, तो लोग मंदिरों में बौद्ध मठ खोजना शुरू कर देंगे।

मस्जिदों के खिलाफ हिंदुत्ववादी संगठनों की मुहिम पर गंभीर सवाल उठाते हुए भाजपा के पूर्व दिग्गज नेता एवं मंत्री रह चुके स्वामी प्रसाद मौर्या ने कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि मस्जिदों में मन्दिर खोजने वाले 84000 हज़ार बौद्ध स्तूप पर क्यों चुप हैं ?

बता दें कि  संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद भी राज्य में लगातार मस्जिदों सर्वे की मांग जारी है। देश की सबसे प्राचीन अजमेर शरीफ दरगाह के नीचे शिव मंदिर होने का दावा, बदायूं शम्सी शाही मस्जिद में नीलकंठ महादेव मंदिर होने का दावा और जौनपुर की अटाला मस्जिद को लेकर भी दावे किए गए हैं। इन दावों को लेकर अदालत में याचिकाएं दायर की गई हैं। 

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के चीफ  पूर्व मंत्री व यूपी के कद्दवार नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने संभल हिंसा के संबंध में कहा कि अगर आप गड़े मुर्दे उखाड़ेंगे, तो मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मस्जिद में मंदिर खोजने वालों को महंगा पड़ेगा, क्योंकि अगर आप मस्जिद में मंदिर खोजेंगे, तो लोग मंदिरों में बौद्ध मठ खोजना शुरू कर देंगे।