10 दिसंबर 2024 - 19:39
जनाबे सकीना के रौज़े का दौरा करने पहुंचे HTS के कमांडर, सुरक्षा का यकीन दिलाया + वीडियो 

तहरीरुश्शाम के कमांडरों के एक दल ने जनाबे सकीना स.अ. के रौज़े का दौरा करते हुए जिम्मेदारी अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हे सुरक्षा का आश्वासन दिया।

सीरिया पर कब्जा करने के बाद तकफीरी समूहों का गठबंधन देश के शिया समुदाय को यकीन दिलाने के प्रयास कर रहा है कि तकफीरी गुटों की तरफ से पवित्र स्थलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। इसी क्रम मे तहरीरुश्शाम के कमांडरों के एक दल ने जनाबे सकीना स.अ. के रौज़े का दौरा करते हुए जिम्मेदारी अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हे सुरक्षा का आश्वासन दिया।