14 अक्तूबर 2024 - 14:09
समाचार कोड: 1494570
गौर तलब है कि इस मुलाक़ात के बाद अब्बास इराक़ची ने चीन के विदेश मंत्री के साथ भी टेलीफोन पर वार्ता की।
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास इराक़ची इन दिनों मध्यपूर्व के देशों के साथ साथ ईरान के समर्थक देशों के विदेश मंत्रियों के साथ लगातार मुलाक़ात और वार्ता कर रहे हैं।
इसी क्रम में उन्होंने अपनी ओमान यात्रा के दौरान मस्कट में इस देश के विदेश मंत्री से मुलाक़ात की। इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बकाई ने सोशल नेटवर्क एक्स पर इस मुलाक़ात की खबर देते हुए कहा कि ईरान और ओमान के वरिष्ठ अधिकारियों ने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।
गौर तलब है कि इस मुलाक़ात के बाद अब्बास इराक़ची ने चीन के विदेश मंत्री के साथ भी टेलीफोन पर वार्ता की।