मानव तस्करी के शक में 3003 भारतीयों को लेकर संयुक्त अरब आमीरात से निकारागुआ जा रहे एक विमान को फ़्रांस ने रोक लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्रांस ने 303 भारतीयों को लेकर निकारागुआ जा रहा एक चार्टर्ड विमान रोक लिया है और यात्रा की स्थिति एवं उद्देश्यों की जांच शुरू कर दी है। जांचकर्ताओं को विमान के जरिये मानव तस्करी का अंदेशा है।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने अभी इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। पुलिस ने पूरे एयरपोर्ट की घेरेबंदी कर दी है। पेरिस के लोक अभियोजक कार्यालय ने बताया कि संगठित अपराध के मामलों से जुड़ी विशेषज्ञ यूनिट, सीमा पुलिस और विमानन से जुड़ी एजेंसी इस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात मुखबिर ने इस बाबत जानकारी दी थी। यह विमान (ए-340) रोमानिया की चार्टर कंपनी लीजेंड एयरलाइंस का है। एयरलाइंस ने इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।