AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : Parstoday
सोमवार

9 जनवरी 2023

4:38:06 pm
1337259

हालिया घटनाओं में विदेशी दुश्मनों के हाथ साफ़ नज़र आएः वरिष्ठ नेता

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने दुश्मन की साज़िशों की विफलता पर ज़ोर देते हुए कहा कि देश की हालिया घटनाओं में विदेशी दुश्मनों का हाथ पूरी तरह से दिख रहा है।

9 जनवरी 1978 के क़ुम शहर के जनांदोलन की वर्षगांठ के अवसर पर क़ुम के विभिन्न वर्गों से संबंध रखने वालों की एक सभा को संबोधित करते हुए सुप्रीम लीडर ने कहा कि देश की हालिया घटनाओं में विदेशी दुश्मन का हाथ पहले ही दिन से ज़ाहिर हो गया था।

उन्होंने कहा कि हालिया घटनाओं में अमरीका और यूरोपीय देशों ने खुलकर हस्तक्षेप किया और उनकी प्रोपेगैंडा मिशिनरी ने सबसे से अहम भूमिका अदा की जिसकी अनदेखी नहीं की जा सकती।

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने कहा कि पश्चिमी, अरब और ज़ायोनी मीडिया और सोशल मीडिया चैनलों ने अपने भरपूर प्रोपेगैंडों द्वारा यह ज़ाहिर करने का प्रयास किया कि यह घटनाएं ईरान में आर्थिक और प्रबंधन संबंधी समस्याओं के विरुद्ध हैं लेकिन स्थिति इसके बिल्कुल विपरीत है।  

उन्होंने कहा कि उनका मक़सद आर्थिक और प्रबंधन कमज़ोरियों को दूर करना नहीं बल्कि देश की शक्ति व सुरक्षा को ख़त्म और विकास व प्रगति के मार्ग में रुकावटें खड़ी करना था।

सुप्रीम लीडर ने ईरान के विरुद्ध पूर्व इराक़ी तानाशाह की ओर से थोपे गये युद्ध का हवाला देते हुए कहा कि अमरीका, यूरोप, नैटो, सोवियत संघ और रुढ़ीवादी अरब सरकारों ने सद्दाम का खुलकर समर्थन किया और पानी की तरह पैसा बहाया लेकिन वह ईरान का बाल भी बीका नहीं कर सके।

उन्होंने पवित्र प्रतिरक्षा को ईरान की बहुत बड़ी जीत क़रार देते हुए कहा कि जब भी हम ज़िम्मेदारी के एहसास के साथ ख़तरों से निपटने के लिए मैदान में उतरें हैं तो उसका अच्छा ही परिणाम सामने आया है।

सुप्रीम लीडर ने 9 जनवरी, 11 फ़रवरी, शहीद जनरल क़ासिम सुलैमानी की शवयात्रा सहित देश की ऐतिहासिक घटनाओं को अय्यामुल्लाह यानी अल्लाह के दिन क़रार देते हुए कहा कि असत्य की ताक़तें इन एतिहासिक दिनों की शोनी को छुपाने और इनका प्रभाव कम करने का प्रयास कर रही हैं। (AK)

342/