17 अप्रैल 2020 - 13:35
अब खुला राज़, क्यों अमरीकी युद्धपोतों को घेरा था ईरान कमांडोज़ ने ? एक वीडियो क्लिप जो बड़ी तेज़ी से वायरल हो रही है+ वीडियो

फार्स की खाड़ी में अमरीकी युद्धपोतों को ईरानी कमांडोज़ द्वारा घेरने के अमरीकी नौसेना के बयान के बाद अब ईरानी सूत्रों ने इस क़दम की वजह बतायी है।

      अलजज़ीरी टीवी चैनल ने ईरानी सूत्रों के हवाले से बताया है कि कुछ दिनों पहले एक अमरीकी विमान ने ईरान की वायु सीमा में घुसने की कोशिश की थी लेकिन ईरानी एयर डिफेंस की चेतावनी के बाद उस अमरीकी युद्धक विमान ने अपना रास्ता बदल लिया था।

    इन सूत्रों ने बताया कि फार्स की खाड़ी में अमरीकी युद्धपोतों के साथ ईरानी कमांडोज़ ने जो कुछ किया वह अमरीकी युद्धक विमान द्वारा ईरान की वायु सीमा के उल्लंघन की कोशिश के जवाब में था।

    इन सूत्रों ने अधिक ब्योरा नहीं दिया। हालांकि ईरान की ओर से इस प्रकार का कोई औपचारिक बयान नहीं आया है।

     अमरीकी नौसेना ने एक गुरुवार को एक बयान जारी करके दावा किया था कि ईरान की 11 सैनिक स्पीड बोट्स ने अमरीका के छे युद्धपोतों के निकट हुई थीं और उन्हें परेशान किया।

अमरीका  के दावे के अनुसार उनके युद्धपोत और अपाची हेलीकाप्टर फार्स की खाड़ी के अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में अभियान पर थे लेकिन ईरानी स्पीडबोट्स ने उन्हें घेर लिया और अमरीकी युद्धपोतों का चक्कर लगाया ।

    इसी मध्य सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें ईरान की इस्लामी क्रांति संरक्षक बल आईआरजीसी का एक कमांडो उंगली उठा कर अमरीकी सैनिकों को चेतावनी दे रहा है।

सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि इस पूरे इलाक़े मे एक ईरान ही है जो इस तरह से अमरीकी सैनिकों को धमका सकता है।

    कुछ बरस पहले ईरानी कमांडोज़ ने कई अमरीकी सैनिकों को गिरफ्तार भी कर लिया था।