अहलेबैत (अ )न्यूज़ एजेंसी अबनाः प्राप्त सूत्रों के अनुसार नाइजीरिया के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू शेख़ ज़कज़की का स्वास्थ्य अत्यंत खराब हो गया है जिन्हें आले ख़लीफ़ा सरकार चिकित्सीय सहायता भी नहीं दे रही है।
नाइजीरिया के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू शेख़ ज़कज़की की बेटी ने कहा है कि उनके पिता की तबियत बहुत अधिक ख़राब है, और उनका शरीर अत्यधिक कमज़ोर हो चुका है जबकि उन्हें चिकित्सीय मदद भी नहीं दी जा रही है।
शैख़ ज़कज़की की बेटी का कहना है कि नाइजीरिया सरकार उन्हें डॉक्टर के पास ले जाने और अस्पताल में भर्ती करने की इजाज़त नहीं दे रही है, जबकि स्वयं भी उन्हें चिकित्सीय मदद नहीं दे रही है।
उन्होंने कहा कि मेरे पिता की सेहत अत्यधिक खराब हो गई प्रतिदिन उनका शरीर कमज़ोर होता जा रहा है।
शैख़ ज़कज़की की बेटी ने मानवाधिकारों की विश्व संस्थाओं से माँग की है कि वह शैख़ ज़कज़की के इलाज के सिलसिले में नाइजीरिया की सरकार पर दबाव डालें।
9 जनवरी 2018 - 18:00
समाचार कोड: 876575

शैख़ ज़कज़की की बेटी का कहना है कि नाइजीरियन सरकार उन्हें डॉक्टर के पास ले जाने और अस्पताल में भर्ती करने की इजाज़त नहीं दे रही है, जबकि स्वयं भी उन्हें चिकित्सीय मदद नहीं दे रही है।