अहलेबैत (अ) समाचार एजेंसी अबना की रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स और सीबीएस न्यूज चैनल ने रिपोर्ट दी है कि हर दस अश्वेत अमेरिकियों से छः अश्वेत अमरीकी नागरिकों का मानना है कि वह नहीं समझते कि अश्वेत अमरीकी नागरिक माइकल ब्राउन पर फ़ायरिंग और उसकी हत्या की निष्पक्ष जांच हो पाएगी। इन अश्वेत अमेरिकियों का कहना है कि अश्वेत अमेरिकियों की इस तरह की हत्या का कोई तर्क प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है। ग़ौरतलब है कि अट्ठारह वर्षीय अश्वेत अमरीकी नागरिक माइकल ब्राउन को इस देश की श्वेत पुलिस ने नौ अगस्त को फ़रग्यूसन शहर में फायरिंग करके मारडाला था जिसके बाद राज्य स्तर पर जातीय भेदभाव के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे।
23 अगस्त 2014 - 19:25
समाचार कोड: 633002

हर दस अश्वेत अमेरिकियों से छः अश्वेत अमरीकी नागरिकों का मानना है कि वह नहीं समझते कि अश्वेत अमरीकी नागरिक माइकल ब्राउन पर फ़ायरिंग और उसकी हत्या की निष्पक्ष जांच हो पाएगी।