23 अगस्त 2014 - 19:25
ग़ज़्ज़ा पर इस्राईली आक्रामकता, दसियों शहीद।

ग़ज़्ज़ा पट्टी में इस्राईली हुकूमत की आक्रामकता जारी है। क़ुद्दस की ग़ासिब हुकूमत ने ग़ज़्ज़ा के कई शहरों पर बमबारी की जिससे में दसियों लोग शहीद और घायल हुए हैं।

अहलेबैत (अ) समाचार एजेंसी अबना की रिपोर्ट के अनुसार ग़ज़्ज़ा पट्टी में इस्राईली हुकूमत की आक्रामकता जारी है। क़ुद्दस की ग़ासिब हुकूमत ने ग़ज़्ज़ा के कई शहरों पर बमबारी की जिससे में दसियों लोग शहीद और घायल हुए हैं। इस्राईली शासन की बमबारी में अब तक दो हज़ार एक सौ फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं जबकि दस हजार से अधिक ज़ख़्मी हैं। ग़ासिब इस्राईली हुकूमत के जंगी जहाज़ों ने ग़ज़्ज़ा के विभिन्न क्षेत्रों में आज भी बर्बर हमले जारी रखे। सूत्रों के अनुसार ग़ज़्ज़ा के एक आवासीय मकान पर इस्राईली जंगी विमानों द्वारा आज सुबह बमबारी में एक महिला सहित तीन फिलिस्तीनी शहीद और पांच अन्य घायल हो गए। यह हमला जैतून के क्षेत्र में अंजाम पाया। इसी बीच ग़ज़्ज़ा के केंद्रीय क्षेत्र अल-सबरा पर भी इस्राईली शासन के हमले में चालीस फिलिस्तीनी घायल हुये हैं। इस्राईल के जंगी जहाज़ों ने खान यूनुस की एक मस्जिद को भी अपने हमले का निशाना बनाया जिसमें इस मस्जिद को खासा नुकसान पहुँचा हैं। फ़िलिस्तीन वक़्फ़ मंत्रालय की घोषणा के अनुसार पिछले आठ अगस्त से इस्राईली सैनिकों के जारी हमलों में अब तक सौ मस्जिदों को निशाना बनाया जा चुका है जबकि ग़ज़्ज़ा में इस्राईली हुकूमत के हमलों में 2095 शहीद और दस हजार पांच सौ घायल हो चुके हैं।

टैग्स