23 अगस्त 2014 - 19:25
इराक़ः ख़ुफ़िया महकमे के दफ़्तर पर आत्मघाती हमला।

इराक़ में गृहमंत्रालय के इंटेलीजेन्स मुख्यायलय की इमारत पर होने वाले आत्मघाती हमले में 11 लोग हताहत और कई अन्य घायल हो गये।

अबनाः इराक़ में गृहमंत्रालय के इंटेलीजेन्स मुख्यायलय की इमारत पर होने वाले आत्मघाती हमले में 11 लोग हताहत और कई अन्य घायल हो गये।
प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को इराक़ के गुप्तचर विभाग के मुख्यालय को निशाना बनाकर एक आत्मघाती हमला किया गया जिसमें 11 लोग हताहत और कई अन्य घायल हो गये।
सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि केन्द्रीय बग़दाद में स्थित इस इमारत के मुख्य द्वार पर होने वाले एक अन्य धमाके में इसी प्रकार 10 अन्य लोग घायल हुए। अभी तक इस हमले की ज़िम्मेदारी किसी व्यक्ति या गुट ने स्वीकार नहीं की है किन्तु इराक़ में इस प्रकार के आतंकी हमलों में तकफ़ीरी आतंकवादी लिप्त रहे हैं।
इससे पूर्व शुक्रवार की रात भी एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक पदार्थ से भरी गाड़ी को शीया स्वयंसेवी बलों और सुरक्षाकर्मियों की टुकड़ी से टकरा दिया था जिसमें नौ लोग हताहत हो गये थे।
उधर पूर्वी दियाला प्रांत में आतंकवादियों की ओर से नमाज़ियों को निशाना बनाकर एक हमला किया गया था जिसमें दर्जनों नमाज़ी मारे गये थे। मस्जिद पर होने वाले इस हमले की जांच के लिए संसदीय एवं न्यायिक समिति का गठन किया गया है।

टैग्स