23 अगस्त 2014 - 19:24
ईरानी सैनिक जमशेद दानाईफ़र की मौत की पुष्टि।

आतंकवादी गुट की ओर से बंदी बनाये गये ईरान के सीमा सुरक्षा बल के जवान जमशेद दानाई फ़र की शहादत की पुष्टि सीस्तान और ब्लोचिस्तान प्रांत के सुरक्षा कर्मियों ने कर दी है।

अबनाः आतंकवादी गुट की ओर से बंदी बनाये गये ईरान के सीमा सुरक्षा बल के जवान जमशेद दानाई फ़र की शहादत की पुष्टि सीस्तान और ब्लोचिस्तान प्रांत के सुरक्षा कर्मियों ने कर दी है।
सीस्तान व ब्लोचिस्तान प्रांत के पुलिस अधिकारी अली असग़र मीर शिकार ने सीमा सुरक्षा बल के जवान जमशेद दानाई फ़र की शहादत की पुष्टि की।
ज्ञात रहे कि आतंकवादी संगठन जैशुल अद्ल ने फ़रवरी वर्ष 2014 में पांच ईरानी सीमा सुरक्षा बलों का अपहरण कर लिया था और उसके कुछ दिन बाद उन्होंने घोषणा की कि एक सैनिक जमशेद दानाईफ़र की हत्या कर दी गयी है, शेष सुरक्षाकर्मियों को रिहा करवा लिया गया था।

टैग्स