23 अगस्त 2014 - 19:24
जारी है अमरीका में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला।

वाशिंग्टन और लास एंजेलिस में पुलिस की बर्बरता के विरुद्ध व्यापक प्रदर्शन हुए।

अबनाः वाशिंग्टन और लास एंजेलिस में पुलिस की बर्बरता के विरुद्ध व्यापक प्रदर्शन हुए।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार वाशिंग्टन और लास एंजेलिस में पुलिस की बर्बरता के विरोध में जिसमें मिसूरी राज्य में दो अश्वेत युवक मारे गये, प्रदर्शन किए।
रोइटर्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार वाशिंग्टन में भी वाइट हाउस के सामने बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने एकत्रित होकर क़ानून में सुधार और पुलिस प्रशिक्षण नियम की शैलियों में बदलाव की मांग की।
यह ऐसी स्थिति में है कि अमरीकी राज्य मिसूरी के फ़र्गूसन क्षेत्र में प्रदर्शन यथावत जारी है, यद्यपि वहां से नेश्नल गार्डस के निकलने और वातावरण के शांत होने के बारे में भी समाचार प्राप्त हुए हैं। उधर लास एंजेलिस में भी पुलिस की बर्बरता के विरुद्ध प्रदर्शन हुए। यहां होने वाला प्रदर्शन लिमर्ट पार्क में हुआ था।
ज्ञात रहे कि पिछले सप्ताह से अमरीका के कई नगरों में पुलिस की बर्बरता के विरुद्ध प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी सरकार से नस्लभेदी व्यवहार को समाप्त करने और माइकल ब्राउन की हत्या के दोषी पुलिसकर्मी के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं।

टैग्स