16 जुलाई 2014 - 15:45
अमरीकाः ईरान व ग्रुप 5+1 के बीच मतभेद अभी बाक़ी।

अमरीकी राष्ट्रपति के पूर्व सलाहकार ने कहा है कि ईरान तथा ग्रुप 5+1 के बीच मुख्य मतभेद, ईरान के यूरेनियम संवर्धन के विषय को लेकर है।

अमरीकी राष्ट्रपति के पूर्व सलाहकार ने कहा है कि ईरान तथा ग्रुप 5+1 के बीच मुख्य मतभेद, ईरान के यूरेनियम संवर्धन के विषय को लेकर है।
बराक ओबामा के पूर्व सलाहकार गेरी सीमूर ने कहा कि ग्रुप 5+1 ने ईरान से मांग की है कि यूरेनियम संवर्धन की अपनी वर्तमान क्षमता में वह कमी लाए। उन्होंने कहा कि सैंट्रीफ़्यूज़ की संख्या, उसकी गुणवत्ता तथा इसी तरह कम संवर्धित यूरेनियम के भण्डार जैसे विषयों पर मतभेद अब भी बना हुआ है।
गेरी सीमूर के अनुसार ग्रुप 5+1 का कहना है कि ईरान इन विषयों के संदर्भ में अपनी नीति पर ही अडिग है और उसका कहना है कि वह अपने परमाणु कार्यक्रम को जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि इस बात की भी संभावना पाई जाती है कि निर्धारित समय तक यदि व्यापक समझौता नहीं हो पाता है तो फिर दोनो पक्ष, अधिक वार्ता के लिए समय अवधि बढ़ाने पर सहमत हो जाएंगे। अमरीकी राष्ट्रपति के पूर्व सलाहकार ने कहा कि इराक़ संकट, ईरान तथा ग्रुप 5+1 की वार्ता में कोई मूलभूत परिवर्तन उत्पन्न नहीं कर सकता।

टैग्स