पाकिस्तान के अहले सुन्नत उल्मा नें कहा है कि आतंकवादी संगठन दाइश का इस्लाम से कोई सम्बंध नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार अल्लामा राग़िब हुसैन नईमी, अल्लामा रज़ाई मुस्तफ़ा नक़्शबंदी, पीर ख़्वाजा क़तुबुद्दीन फ़रीदी, अल्लामा मोहम्मद क़ासिम अलवी और अन्य पाकिस्तानी सुन्नी उल्मा नें कहा है कि तकफ़ीरी आतंकवादी संगठन दाइश, इस्लाम का चेहरा बिगाड़ कर पेश कर रहा है और वह मध्य पूर्व के इलाक़े में अमरीका, ब्रिटेन और ज़ायोनी सरकार के अवैध लक्ष्यों पर काम करने वाला संगठन है। पाकिस्तान के अले सुन्नत उल्मा नें सीरिया और इराक़ में आतंकवादी संगठन दाइश के हमलों में आम नागरिकों, बेगुनाह महिलाओं और बच्चों के नरसंहार की आलोचना की और तकफ़ीरी संगठन की बर्बरता की समाप्ति की मांग की। उन्होंने सीरिया और इराक़ में आतंकवादियों के अत्याचारों को रोकने की मांग की। उन्होंने सीरिया और इराक़ में आतंकवादियों की बर्बरता को मानवाधिकार और अन्तर्राष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन बताया और कह कि लोगों का नरसंहार किसी भी सूरत में जाएज़ नहीं है क्योंकि इस्लाम कभी भी हिंसा को स्वीकार नहीं करता है।
15 जुलाई 2014 - 18:49
समाचार कोड: 624264

पाकिस्तान के अहले सुन्नत उल्मा नें कहा है कि आतंकवादी संगठन दाइश का इस्लाम से कोई सम्बंध नहीं है।