इराक़ी फ़ौज नें दाइश के विरूद्ध बड़े पैमाने पर आप्रेशन के बाद स्ट्रॉटेजिक शहर तिकरीत पर दोबारा पूरी तरह से अपना कंट्रोल कर लिया है। 
इराक़ी मीडिया ने ख़बर दी है कि इराक़ी न्यूज़ चैनल अल इराक़िया की ताज़ा फ़ोटो के अनुसार आतंकवादियों के ठिकानों पर इराक़ी वायु सेना की बमबारी के बाद इराक़ी फ़ौज नें तिकरीत शहर को अपने कंट्रोल में ले लिया है। 
रिपोर्ट के अनुसार इराक़ी लड़ाकू विमानों नें दाइश के प्रमुख अबू बकर बग़दादी के हेड क्वार्टर को भी निशाना बनाया है। 
12 जून में दाइश के क़ब्ज़े के बाद इस शहर पर दोबारा कंट्रोल हासिल करने के लिये इराक़ी फ़ौज नें लगभग दो सप्ताह पहले बड़े स्तर पर आप्रेशन शुरू किया था। फ़ौज के अनुसार आप्रेशन के दौरान बड़ी संख्या में तकफ़ीरी आतंकवादियों को मार गिराया गया है। 
सूत्रों के अनुसार फ़ौज इस शहर को आतंकवादियों से पूरी तरह से पाक करने के लिये अपना आप्रेशन जारी रखेगी।
                        15 जुलाई 2014 - 18:49
                    
                    
                            समाचार कोड: 624263
                        
                     
            इराक़ी फ़ौज नें दाइश के विरूद्ध बड़े पैमाने पर आप्रेशन के बाद स्ट्रॉटेजिक शहर तिकरीत पर दोबारा पूरी तरह से अपना कंट्रोल कर लिया है।
 
             
                                         
                                         
                                        