इराक़ी फ़ौज नें दाइश के विरूद्ध बड़े पैमाने पर आप्रेशन के बाद स्ट्रॉटेजिक शहर तिकरीत पर दोबारा पूरी तरह से अपना कंट्रोल कर लिया है।
इराक़ के सुरक्षा बल ने हजारों स्वयंसेवियों और क़ाबईलियों की सहायता से तिकरीत पर फिर से कब्जा कर लिया लिया है।
इराक़ की फ़ौज का कहना है कि बग़दाद और सलाहुद्दीन प्रांत के राजमार्ग पर बड़ी संख्या में बक्तरबंद गाड़ियों और फ़ौज को तैनात किया गया है।