7 जुलाई 2014 - 17:34
इराक़ी फ़ौज की प्रगति जारी, वायुसेना के हमले में इज़्ज़त दौरी का बेटा मारा गया।

सेना के प्रवक्ता सबाह अल-नोमान के अनुसार तिकरित में वायुसेना के हमले में पूर्व तानाशाह सद्दाम के सहायक इज़्ज़त इब्राहीम दौरी का बेटा इब्राहीम दौरी मारा गया है।

अबना: सेना के प्रवक्ता सबाह अल-नोमान के अनुसार तिकरित में वायुसेना के हमले में पूर्व तानाशाह सद्दाम के सहायक इज़्ज़त इब्राहीम दौरी का बेटा इब्राहीम दौरी मारा गया है। इराक़ी टीवी ने अभी कुछ ही देर पहले वायुसेना की कार्रवाई में इब्राहीम इज़्जत दौरी के मारे जाने की सूचना दी है।
इससे पहले रिपोर्ट आई थी कि इज़्ज़त दौरी का छोटा बेटा अहमद दौरी भी वायुसेना के हमले में मारा गया है।
उधर सेना के विशेष दस्ते सलाहुद्दीन प्रांत के तिकरित शहर में प्रवेश कर गए हैं। सोमरिया समाचार के अनुसार शहर के कई इलाकों में सेना की कार्रवाई जारी है जिसके दौरान दर्जनों बअसी और दाइश आतंकवादी मारे गए हैं।

टैग्स