7 जुलाई 2014 - 13:36
काज़मैन में विस्फ़ोट, 5 की मौत, 16 अन्य घायल।

अहलेबैत समाचार एजेंसी अबना की रिपोर्ट के अनुसार काज़मैन में हुये बम धमाके में 21 हताहत व घायल हुए हैं जिसमें पुलिस कर्मी भी शामिल हैं।

अहलेबैत समाचार एजेंसी अबना की रिपोर्ट के अनुसार काज़मैन में हुये बम धमाके में 21 हताहत व घायल हुए हैं जिसमें पुलिस कर्मी भी शामिल हैं।
इस रिपोर्ट के अनुसार पुलिस पोस्ट के निकट यह बम धमाका एक गाड़ी द्वारा किया गया जिसके नतीजे में 5 लोग मारे गये और 16 अन्य घायल हो गये। सुरक्षा बलों ने तुरंत घटनास्थल की घेराबंदी कर ली और लोगों को घटना स्थल के करीब जाने से रोक दिया तथा घायलों को तुरंत अस्पताल स्थांतरित कर दिया गया।

टैग्स