अहलेबैत समाचार एजेंसी अबना की रिपोर्ट के अनुसार काज़मैन में हुये बम धमाके में 21 हताहत व घायल हुए हैं जिसमें पुलिस कर्मी भी शामिल हैं।
इस रिपोर्ट के अनुसार पुलिस पोस्ट के निकट यह बम धमाका एक गाड़ी द्वारा किया गया जिसके नतीजे में 5 लोग मारे गये और 16 अन्य घायल हो गये। सुरक्षा बलों ने तुरंत घटनास्थल की घेराबंदी कर ली और लोगों को घटना स्थल के करीब जाने से रोक दिया तथा घायलों को तुरंत अस्पताल स्थांतरित कर दिया गया।
                        7 जुलाई 2014 - 13:36
                    
                    
                            समाचार कोड: 622107
                        
                     
            अहलेबैत समाचार एजेंसी अबना की रिपोर्ट के अनुसार काज़मैन में हुये बम धमाके में 21 हताहत व घायल हुए हैं जिसमें पुलिस कर्मी भी शामिल हैं।
 
             
                                         
                                         
                                        