6 जुलाई 2014 - 17:18
ईरान और ग्रुप 5+1 के बीच परमाणु बातचीत आशा जनक।

ईरान तथा ग्रुप 5+1 के बीच परमाणु बातचीत में रूस के प्रतिनिधि ने इसे आशा जनक बताया है।

ईरान तथा ग्रुप 5+1 के बीच परमाणु बातचीत में रूस के प्रतिनिधि ने इसे आशा जनक बताया है।
रूस के विदेशउपमंत्री तथा परमाणु बातचीत में रूस के प्रतिनिधि ने वियाना में चल रही बातचीत के प्रति आशा व्यक्त की है। सरगेई रियाबकोफ़ ने कहा कि हालांकि ईरान तथा ग्रुप 5+1 के बीच कुछ मूल विषयों पर सहमति नहीं हुई है लेकिन कुल मिलाकर यह बातचीत आशाजनक है। वियाना से ब्राज़ील प्रस्थान करने से पूर्व रियाबकोफ़ ने कहा कि छठे चरण की बातचीत कुछ धीमी गति से चल रही है लेकिन यह बातचीत आशान्वित करने वाली है।
ब्रिक्स बैठक में भाग लेने के लिए रियाबकोफ़ वियना से ब्राज़ील जा रहे हैं और बाद में परमाणु बातचीत में भाग लेने के लिए दोबारा वियाना वापस आएंगे।

टैग्स