4 जुलाई 2014 - 18:19
ईरान ने की ज़ायोनी सरकार की बर्बरता की आलोचना।

इस्लामी रिपब्लिक ईरान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मरज़िया अफ़ख़म नें ग़ज़्ज़ा और पश्चिमी जॉर्डन में जारी ज़ायोनी सरकार के वहशियाना हमलों की कड़े शब्दों में आलोचना की है

इस्लामी रिपब्लिक ईरान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मरज़िया अफ़ख़म नें ग़ज़्ज़ा और पश्चिमी जॉर्डन में जारी ज़ायोनी सरकार के वहशियाना हमलों की कड़े शब्दों में आलोचना की है। ईरान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता नें आज एक बयान में अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों से मांग की है कि वह क़ब्ज़े वाले इलाक़ों में फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ ज़ायोनी सरकार की बर्बरता की आलोचना करते हुए ग़ज्ज़ा और पश्चिमी जार्डन में अत्याचारी हमले बंद कराने के लिये तुरंत उपयुक्त क़दम उठाएं। मरज़िया अफ़ख़म नें कहा कि एक फ़िलिस्तीनी नौजवान की शहादत के बाद रमज़ान के पहले जुमे के अवसर पर फ़िलिस्तीनियों को मस्जिदे अक़सा जाने से रोकना, ज़ायोनी सरकार के डर को बयान करता है। उन्होंने कहा कि ज़ायोनी सरकार की बर्बरता के मुक़ाबले में फ़िलिस्तीनियों का प्रतिरोध पहले के मुक़ाबले में और मज़बूत हुआ है जो न केवल फ़िलिस्तीनियों के विरूद्ध हर तरह के षड़यंत्र को नाकाम बना देगा बल्कि प़िलिस्तीनियों के अधिकारों को वापस दिलाने का आधार भी बनेगा। उल्लेखनीय है कि ज़ायोनी सरकार नें फ़िलिस्तीनियों पर एक बार फिर अपने हमले तेज़ कर दिये हैं।

टैग्स