3 जुलाई 2014 - 15:50
दाइश का समर्थन करने वाले देशों के विरूद्ध संयुक्त संघ से शिकायत करेगा इराक़।

इराक़ सरकार संयुक्त राष्ट्र संघ से उन देशों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की मांग करने वाली है जो इराक़ में आतंकवादी गुट दाइश की पैसों या हथियारों की मदद कर रहे हैं।

इराक़ सरकार संयुक्त राष्ट्र संघ से उन देशों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की मांग करने वाली है जो इराक़ में आतंकवादी गुट दाइश की पैसों या हथियारों की मदद कर रहे हैं।
अलआलम के अनुसार इराक़ के मानवाधिकार मंत्रालय में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग विभाग के महानिदेशक आदिल ख़ुज़ैर ने एक बयान में कहा है कि बग़दाद सरकार आतंकवाद के समर्थक देशों की संयुक्त राष्ट्र संघ से शिकायत करने का इरादा रखती है।
ज्ञात रहे इराक़ में आतंकवादी गुट दौलतुल इस्लामिया फ़िल इराक़ वश्शाम या दाइश के सदस्य निर्दोष लोगों का जनसंहार कर रहे हैं और उन्होंने मूसिल में 1500 सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया।
इस प्रकार के आतंकवादी कृत्य और महिलाओं के साथ बलात्कार, युवाओं की हत्या, पवित्र स्थलों को ध्वस्त करने की धमकी तथा परिवारों को बेघर करना वे अपराध हैं जो इन आतंकवादियों के समर्थकों को अपराधी ठहराने के लिए काफ़ी है। इराक़ी प्रधान मंत्री नूरी मालेकी सउदी अरब सहित कुछ क्षेत्रीय देशों की इराक़ में आतंकवादी गुटों का समर्थन करने के कारण आलोचना कर चुके हैं।

टैग्स