इराक़ में मानवाधिकार के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया है कि दाइश तकफ़ीरी आतंकियों नें उत्तरी इराक़ के नैनवा प्रदेश की एक जेल को अपने वहशियाना हमले का निशाना बनाते हुए 480 शिया मुसलमानों का नरसंहार कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी इराक़ के बसरा के मानवाधिकार के केन्द्र नें ऐलान किया है कि बदूश जेल में दाइश के आतंकियों नें केवल शिया होने के आधार पर इन लोगों को शहीद कर दिया। मानवाधिकार के इस संगठन नें दाइश तकफ़ीरी आतंकवादियों के इस अमानवीय क़दम के विरूद्ध अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय की तरफ़ से प्रतिक्रिया दिये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। स्पष्ट रहे कि बदूश जेल, नैनवा प्रदेश में मूसल के पास स्थित है जिस पर दाइश आतंकियों नें क़ब्ज़ा कर लिया था। इन आतंकवादियों नें बदूश जेल पर हमला कर के वहाँ केवल, शिया मुसलमानों का ख़ून बहाया है।
2 जुलाई 2014 - 19:15
समाचार कोड: 620964

इराक़ में मानवाधिकार के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया है कि दाइश तकफ़ीरी आतंकियों नें उत्तरी इराक़ के नैनवा प्रदेश की एक जेल को अपने वहशियाना हमले का निशाना बनाते हुए 480 शिया मुसलमानों का नरसंहार कर दिया है।