2 जुलाई 2014 - 19:13
इराक़ में फ़ौज को बड़ी सफलता, दर्जनों आतंकी ढ़ेर।

इराक़ की समाचार एजेन्सी ने बाबिल प्रांत के गवर्नर सामिर ख़फ़्फ़ाजी के हवाले से रिपोर्ट दी है कि बुधवार को फ़ौज ने पश्चिमोत्तरी हिल्ला में आतंकवादियों के एक समूह पर नज़र रखते हुए हमला किया जिसमें साठ आतंकवादी मारे गये।

इराक़ के बाबिल प्रांत के हिल्ला शहर में फ़ौज के हवाई हमले में आईएसआईएल के साठ आतंकी मारे गये। इराक़ की समाचार एजेन्सी ने बाबिल प्रांत के गवर्नर सामिर ख़फ़्फ़ाजी के हवाले से रिपोर्ट दी है कि बुधवार को फ़ौज ने पश्चिमोत्तरी हिल्ला में आतंकवादियों के एक समूह पर नज़र रखते हुए हमला किया जिसमें साठ आतंकवादी मारे गये।
दूसरी ओर बाबिल प्रांत के पुलिस और सैन्य अधिकारियों ने पवित्र शहर कर्बला में आतंकवादियों की घुसपैठ को रोकने के लिए शहर के बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर बाबिल प्रांत के पुलिस अधिकारियों ने कर्बला की पुलिस से समन्वय करते हुए दोनों प्रांतों के प्रवेश द्वार का नियंत्रण ले लिया है और सैनिकों की सैख्या में भी वृद्धि कर दी है। पुलिस और फ़ौज बिना लाइसेंस के हथियार रखने वालों को गिरफ़्तार कर रही है।
उधर फ़ौज सलाहुद्दीन और दियाला प्रांतों के मध्य स्थित गावों की ओर बढ़ रही है। फ़ौज की इस कार्यवाही में आतंकवादियों के ठिकानों पर बमबारी की गई जिसमें दर्जनों आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है। अल आलम टीवी चैनल ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि फ़ौज दक्षिणी प्रांत करकूक के द्वार पर पहुंच गई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि आईएसआईएल के आतंकियों ने हवाई हमले में मारे जाने वाले अपने तीस साथियों को गुप्त रूप से दफ़्न कर दिया। इसी प्रकार अल आलम टीवी चैनल ने एक वीडियो क्लिप दिखाई जिसमें सलाहुद्दीन प्रांत के विश्वविद्यालय के प्रांगण में सैनिकों को दिखाया गया है।
दूसरी ओर फ़ौज के प्रवक्ता ने कहा कि तिकरीत विश्व विद्यालय में फ़ौज की विशेष टुकड़ी हेलीकाप्टर के माध्यम से उतरी जिसके दौरान भीषण झड़पें आरंभ हुई जिसमें सैकड़ों आतंकवादी मारे गये हैं।
उधर दियाला प्रांत के पूर्वोत्तरी इलाक़ों में आतंकवादियों के मध्य आपस में भीषण झड़पें आरंभ हो गई हैं जिसके दौरान आईएसआईएल के आतंकियों ने नक़्शबंदी आर्मी के एक कमान्डर को मार गिराया है।

टैग्स