2 जुलाई 2014 - 19:12
बहरैन में ख़लीफ़ाई अत्याचार के विरुद्ध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी।

बहरैन में आले ख़लीफ़ा शासन के सत्ता से हटने की मांग तेज़ हो रही है और विभिन्न इलाक़ों में जनता ने प्रदर्शन करके आले ख़लीफ़ा शासन से सत्ता से हटने की मांग दोहराई।

बहरैन में आले ख़लीफ़ा शासन के सत्ता से हटने की मांग तेज़ हो रही है और विभिन्न इलाक़ों में जनता ने प्रदर्शन करके आले ख़लीफ़ा शासन से सत्ता से हटने की मांग दोहराई।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार की रात राजधानी मनामा और मनामा के उपनगरीय क्षेत्र में स्थित सनाबिस गांव मंज जनता ने प्रदर्शन कर आले ख़लीफ़ा परिवार से सत्ता से हटने की मांग की। इस प्रदर्शन में भाग लेने वालों ने ख़ुद को रोज़ादार क्रान्तिकारी बताते हुए पवित्र रमज़ान के महीने में ख़ुद के रोज़ा रखने की ओर इशारा किया।
शनिवार को मनामा के दक्षिण में स्थित नुवैदरात और अलएकेर गावों में जनता ने आले ख़लीफ़ा शासन के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया कि इन प्रदर्शनों को सउदी अरब समर्थित बहरैनी सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले बर्डशाट से कुचलने की कोशिश की। बहरैनी जनता ने सत्ताधारी आले ख़लीफ़ा परिवार से सत्ता से हटने की मांग की और राजनैतिक बंदियों की तुरंत रिहाई की मांग करते हुए उनके प्रति एकता दर्शाई।
बहरैन में मध्य फ़रवरी 2011 से आले ख़लीफ़ा शासन के ख़िलाफ़ अनगिनत प्रदर्शन हो चुके हैं। 14 मार्च 2011 को सउदी अरब और संयुक्त अरब इमारात ने बहरैन पर चढ़ाई की ताकि बहरैनी शासन की शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के दमन में सहायता कर सके।

टैग्स