अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी ड्रोन हमले में कम से कम तीन तालेबान मारे गए हैं। डान वेबसाइट के अनुसार अमरीकी ड्रोन विमानों ने सोमवार तड़के अफ़ग़ानिस्तान के कुन्नड़ प्रांत में पाकिस्तान की सीमा के निकट एक इलाक़े को निशाना बनाया। इस हमले में तालेबान के तीन सदस्य मारे गए और अनेक ज़ख़्मी हुए।
दूसरी ओर अफ़ग़ानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल ज़ाहिर अज़ीमी ने पिछले दो दिनों में इस देश के विभिन्न भागों में 60 तालेबान के मारे जाने और 37 अन्य के ज़ख़्मी होने की सूचना दी है।
जनरल ज़ाहिर अज़ीमी ने सोमवार को बताया कि तालेबान के ये सदस्य छह प्रांतों में अफ़ग़ानी सेना के साथ झड़पों में मारे गए। अज़ीमी ने कहा कि अफ़ग़ान सेना के दस सैनिक इस दौरान सड़क किनारे लगे बम के धमाके में मारे गए।
अफ़ग़ान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले दो दिनों में अफ़ग़ानिस्तान के विभिन्न इलाक़ों में 55 बमों का पता लगाकर उन्हें निष्क्रिय बनाया गया। इस दौरान अफ़ग़ान सैनिकों ने तालेबान के बहुत से शस्त्रों को अपने क़ब्ज़े में कर लिया।
ज्ञात रहे कि अफ़ग़ान रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि तीन दिन पहले पूरे अफ़ग़ानिस्तान में फ़त्ह शीर्षक के अन्तर्गत अफ़ग़ान सेना का एक अभियान आरंभ हुआ है जो 6 महीने चलेगा।
30 जून 2014 - 18:32
समाचार कोड: 620317

अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी ड्रोन हमले में कम से कम तीन तालेबान मारे गए हैं। डान वेबसाइट के अनुसार अमरीकी ड्रोन विमानों ने सोमवार तड़के अफ़ग़ानिस्तान के कुन्नड़ प्रांत में पाकिस्तान की सीमा के निकट एक इलाक़े को निशाना बनाया। इस हमले में तालेबान के तीन सदस्य मारे गए और अनेक ज़ख़्मी हुए।